'STUDYBRANY' का उद्देश्य सुगमता,सरलता एवं सुग्राह्यता से पाठकों तक जानकारी पहुँचाना है। किसी भी मुद्दे का विस्तार से वर्णन किया गया है। पाठकों की जिज्ञासा बनाए रखने के लिए एवं सरलता से ज्ञान देने के लिए पर्याप्त तालिकाओं एवं इन्फोग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। विषय वस्तु को लिखने में अनुभवी शिक्षकों के अनुभव सहित पर्याप्त विश्वसनीय पुस्तकों एवं अनुसन्धान का सहारा लिया जाता है। प्रायः विषय वस्तु की प्रस्तुति विषय विशेषज्ञ एवं अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से की जाती है। विषय वस्तु का प्रस्तुतीकरण अकादमिक एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं को ध्यान में रखकर किया जाता है ताकि पाठकों को अपने उद्देश्य हेतु सही दिशा प्राप्त हो सके। विद्यालयी स्तर सहित कॉलेज एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अलग अलग कार्नर बनाए गए हैं। साथ हीं, शिक्षकों एवं भविष्य में शिक्षण क्षेत्र में आने वाले शिक्षार्थियों को भी अलग से तवज्जो दी गयी है।
सुझाव के लिए हम सदैव जिज्ञासु है। अतः आप प्पठकों की सेवा में यह वेबसाइट-'STUDYBRANY' समर्पित है। शुभेक्षा एवं धन्यवाद !